गोवा नाइटक्लब हादसा: सिलेंडर धमाका बना तबाही की वजह, 25 की मौत, 50 घायल
गोवा: सूत्र
गोवा के अर्पोरा इलाके में शुक्रवार देर रात एक नाइटक्लब में लगी आग ने बड़ा हादसा कर दिया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, Birch by Romeo Lane नाम के क्लब में सिलेंडर फटने के बाद आग तेजी से फैल गई। भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोग बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने से 25 लोगों की मौत हो गई। करीब 50 लोग घायल हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग दो घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि क्लब में सुरक्षा मानकों को लेकर जांच की जाएगी।
प्रधानমন্ত্রী नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
इलाके में शोक का माहौल है और पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
राईट हेडलाईन्स ब्युरो