logo

अलास्का-कनाडा सीमा के निकट शक्तिशाली भूकंप, किसी तरह के नुकसान की नहीं मिली खबर

जूनो (अमेरिका): सात दिसंबर (एपी) अमेरिका के अलास्का राज्य और कनाडा के क्षेत्र यूकोन के बीच सीमा के निकट एक इलाके में शनिवार को सात तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया।

सुनामी को लेकर हालांकि कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है और न ही किसी तरह के नुकसान के बारे में तत्काल कोई जानकारी मिली है।

1
401 views