logo

लखपत तालुका समन्वय बैठक में विकास कार्यों और जनहित मुद्दों की विस्तृत समीक्षा

लखपत तालुका समन्वय बैठक — विस्तृत रिपोर्ट
आज लखपत तालुका कचहरी प्रांगण में समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तालुका पंचायत प्रमुख द्वारा की गई। इस बैठक में तालुका तंत्र के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे और विभिन्न विकासात्मक तथा प्रशासनिक मुद्दों की समीक्षा की गई।
बैठक में प्रांत अधिकारी शिवजीभाई, मामलतदार नवीन चंद्र मारू साहेब, TDO चंडे साहेब, नायब मामलतदार रामजीभाई, पुलिस PI चूडासमा साहेब, PSI नारायण सरोवर मैडम सहित BSF व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
गडुली–धारेशी–पानध्रो–फुलरा रोड की स्थिति
बैठक में सबसे पहले गडुली से पानध्रो–फुलरा मार्ग की दयनीय हालत पर चर्चा हुई। सड़क की खराबी के कारण ST बस सेवा बंद करनी पड़ी है। GMDC अधिकारियों ने बताया कि ग्रांट मंजूर हो चुकी है, परंतु अभी तक टेंडर भरा नहीं गया है। M&R विभाग बैठक में मौजूद न होने से यह मुद्दा लंबित रहा।
Jio एवं BSNL नेटवर्क समस्या
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली जाने पर Jio टॉवर का बैकअप काम न करने के कारण नेटवर्क ठप हो जाता है। BSNL ने स्पष्ट कहा कि यह तकनीकी जिम्मेदारी Jio की है और इस संबंध में हेड ऑफिस को लिखित रिपोर्ट भेज दी गई है।
सागी सीमेंट अनुमति विवाद
गुणावूं गांव में बिना मंजूरी दीवार निर्माण करने को लेकर विवाद सामने आया। कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह क्षेत्र सागी सीमेंट के नहीं बल्कि कच्छ स्टील के अधिकार क्षेत्र में आता है।
GETCO द्वारा किसानों के मुआवज़े का मुद्दा
सियोत–दयापर–छेर SS लाइन के दौरान खेत, पेड़ व फसल को नुकसान हुआ है, जिसका मुआवज़ा अभी तक नहीं मिला। अधिकारियों ने बताया कि बिजली अधिनियम 2003 के अनुसार किसानों का मुआवज़ा देना अनिवार्य है और इस पर कार्रवाई शीघ्र की जाएगी।
जमीन महसूल ग्रांट
TDO विभाग ने सूचित किया कि जमीन महसूल ग्रांट की प्रक्रिया चालू है। भुगतान जल्द किसानों तक पहुंचेगा।
गैर–कृषि (NA) आदेश व कलेक्टर आदेश
कलेक्टर द्वारा जारी नए N.A. आदेश तलेटी को भेजे गए हैं। इनकी प्रक्रिया वर्तमान में जारी है और संबंधित मामलों पर कार्रवाई की जा रही है।
PM आवास योजना — तीसरी किश्त
TDO ने जानकारी दी कि तीसरी किश्त तकनीकी कारणों से रुकी है लेकिन समस्या हल होते ही भुगतान शुरू कर दिया जाएगा।
प्राथमिक विद्यालय के जर्जर कक्ष
तालुका की एक प्राथमिक शाला में 3 कक्ष और 1 क्वार्टर अत्यंत जर्जर स्थिति में हैं। शिक्षा विभाग इस संबंध में रिपोर्ट भेज चुका है और मरम्मत हेतु आगे की प्रक्रिया चल रही है।
कपूरासी गांव का नक्शा विवाद
कपूरासी गांव में राजस्व रकबा के अनुसार नया नक्शा दर्ज कराने की मांग रखी गई। अधिकारियों ने कहा कि इसकी प्रक्रिया कानूनी प्रावधान अनुसार आगे बढ़ाई जाएगी।
चिकारा अभियान में सुरक्षा समस्या
घने पेड़ और पानी की कमी के कारण सुरक्षा व्यवस्था कमजोर बनी हुई है। RFO ने बताया कि रात–दिन पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और सुरक्षा को लेकर कड़ी कार्रवाई जारी है।
SKVN नगर — प्रॉपर्टी टैक्स
GMDC व KLTPS क्षेत्र का प्रॉपर्टी टैक्स पंचायत में बकाया है। KLTPS ने पूरी रकम जमा कर दी है जबकि GMDC द्वारा भी भुगतान जल्द किए जाने का आश्वासन दिया गया है।
NEXT मुद्दे (संक्षिप्त रूप में — अलग फकरा अनुसार)
मातानामढ नई अस्पताल का मुद्दा
मातानामढ में निर्मित नई अस्पताल पूरी तरह तैयार है, लेकिन सुपुर्द करने की प्रक्रिया लंबित है। अस्पताल में बिजली एवं पानी की सुविधा अब तक शुरू नहीं हुई है। इसे तुरंत शुरू करने की मांग रखी गई।
दिव्यांग सुविधा — मामलतदार कार्यालय
80% दिव्यांगता वाले पत्रकार सहित कई दिव्यांग नागरिकों की सुविधा को देखते हुए मामलतदार कार्यालय में व्हीलचेयर और लिफ्ट जैसी मूलभूत सुविधाएँ तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की गई।
तालुका पंचायत — स्थायी व्हीलचेयर
तालुका पंचायत कार्यालय में स्थायी व्हीलचेयर की व्यवस्था करने का सुझाव रखा गया, ताकि दिव्यांग एवं वृद्धजन को आसानी हो।
लखपत तालुका — दिव्यांग मेडिकल कैंप की मांग
दिव्यांग नागरिकों के लिए विशेष मेडिकल कैंप आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया और इसे प्राथमिकता देने की मांग की गई।
मातानामढ नवरात्रि — लंबित अमल
मातानामढ में नवरात्रि के दौरान भेजे गए प्रस्ताव और सुरक्षा सुझावों का अभी तक अमल नहीं हुआ है। प्रांत अधिकारी से इस पर तुरंत कार्रवाई करने की अपेक्षा व्यक्त की गई।
रूपराई तालाव और चांचर कूद — दिव्यांग अनुकूल सुविधाएँ
दोनों पर्यटन स्थलों पर दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए रैंप, मार्ग, शौचालय जैसी सुविधाओं का अभाव है। इन्हें शीघ्र विकसित करने की मांग की गई।
✍️ रिपोर्ट तैयारकर्ता
आदम नोतियार
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
📞 9979330250

19
949 views