
अधिवक्ता दिवस पर ध्रुव जैन का बड़ा सुझाव: टैक्स, सिविल और क्रिमिनल बार के लिए बने संयुक्त नियंत्रक संस्था
खतौली। रोटरी क्लब खतौली में अधिवक्ता दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी भवन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों, अधिवक्ताओं तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे सीए, एलएलबी ध्रुव जैन, जिन्होंने अधिवक्ता समाज के उत्थान और संगठनात्मक मजबूती को लेकर एक महत्त्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किया।
अपने संबोधन में ध्रुव जैन ने कहा कि—
“जिस प्रकार भारतीय सेना में जल सेना, वायुसेना और थल सेना के संचालन एवं समन्वय के लिए एक केंद्रीय नियंत्रक संगठन CDA मौजूद है, उसी प्रकार टैक्स बार, सिविल बार और क्रिमिनल बार के बीच तालमेल, अनुशासन और प्रगति सुनिश्चित करने के लिए भी एक संयुक्त बार संस्था का गठन होना चाहिए।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इन तीनों प्रमुख बारों को एक उच्च स्तरीय संगठन के माध्यम से नियंत्रित व संचालित किया जाए, तो न केवल अधिवक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव होगा, बल्कि उनके अधिकारों, सम्मान और व्यावसायिक विकास को भी सशक्त आधार मिलेगा। यह संस्था अधिवक्ताओं के कल्याण कार्यों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, पारदर्शिता और पेशेवर व्यवहार को बढ़ावा देने में भी निर्णायक भूमिका निभा सकती है। ध्रुव जैन के विचारों को कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सराहा और इस प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। वक्ताओं ने इसे न्यायिक व्यवस्था के सुधार, अधिवक्ता समुदाय की मजबूती और समाज में विधि-व्यवस्था की बेहतर स्थापना की दिशा में एक दूरदर्शी सोच बताया। कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने अधिवक्ता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे रचनात्मक सुझाव ही अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और न्याय प्रणाली की पारदर्शिता को नया आयाम देने में सहायक सिद्ध होंगे।