
बूढ़ी गंडक नदी से बोरे में बंद अज्ञात महिला का शव बरामद, सनसनी
बूढ़ी गंडक नदी से बोरे में बंद अज्ञात महिला का शव बरामद, सनसनी
वीरपुर/बेगूसराय/संवाददाता।वीरपुर थाना क्षेत्र के सरैया के समीप बुधवार की दोपहर बूढ़ी गंडक नदी से बोरे में बंद एक अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लगभग 35 वर्षीय प्रतीत हो रही महिला का शव काफी पुराना होने के कारण पहचान नहीं हो पा रही थी। शव से उठ रही दुर्गंध के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।घटना की सूचना मिलते ही मुजफ्फरा, डीहपर, मलह डीह, भवानंदपुर सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों की भीड़ नदी किनारे उमड़ पड़ी। ग्रामीणों के अनुसार शव करीब दस दिनों पुराना लग रहा था तथा बोरे में बंद होने के कारण आशंका जताई जा रही है कि महिला की कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को यहां फेंका गया होगा।सूचना पर वीरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है ।मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।घटनास्थल पर एसआई जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार सहित पुलिस बल तैनात रहा।इधर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर जारी है। कई लोगों ने दबी जुबान से इसे हत्या कर सबूत मिटाने की कोशिश बताया। कुछ ग्रामीणों का कहना था कि एक दिन पूर्व भी इसी नदी की तेज धारा में एक लड़की का शव बहता देखा गया था। पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।