मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल---टारगेट बनाम भगवान से प्रार्थना
हॉस्पिटल जाते ही मरीज के घरवाले निरोग हेतु एक तरफ भगवान से प्रार्थना करने लग जाते ,वहीं डॉक्टर अपना रेवेन्यू जेनरेशन का टारगेट पूरा करने में लग जाते,,, क्या यही टारगेट पुलिस प्रशासन, ठेकेदार को नहीं मिलना चाहिए,???
सबसे बड़ा आयुष्मान भारत कार्ड का ऐसा दुरूपयोग देश के विकास को कहाँ ले जायेगा,???