logo

बिठूर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता ,दबोचे गए तीन शातिर चोर ।


*दिन में करते थे रेकी। और रात में चोरी को देते थे अंजाम*

*राजकीय बालिका इंटर कालेज लुधौरी सिंहपुर की प्रधानाचार्य अर्चना सैनी ने 27 नवंबर को कॉलेज में हुई चोरी की दी थी तहरीर*

*तहरीर मिलने के बिठूर पुलिस आ गई एक्शन मोड पर*

*फिर काफी प्रयास के बाद गिरफ्तार किया 3 शातिर चोरों को*

*पकड़े अभियुक्त विजय सिंह चौहान, सुनीत राजपूत व मुकेश कुमार सोनकर हैं*

*तीनों अभियुक्तों ने पास से चोरी का 2 अदद मॉनिटर,3 अदद सीपीयू,एक अदद की बोर्ड,एक अदद माउस, 2 अदद सीलिंग फैन मय पंखुड़ी डिब्बा बंद,2 अदद पुराने सीलिंग फैन,एक अदद सबमर्सिबल स्टार्टर,कैमरे की वायर छिली हुई,17 अदद पुरानी टोटी व 7 अदद हैंड वाश पॉट बरामद*

*तीनों अभियुक्तों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय*

*उप निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक आदित्य कुमार व कांस्टेबल रोहित कुमार ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया ।

0
0 views