
शाहगंज में शहीदे-ए-आज़म भगत सिंह के भांजे प्रो. जगमोहन सिंह का भव्य सम्मान समारोह
शाहगंज, जौनपुर।
शहीदे-ए-आज़म सरदार भगत सिंह के भांजे और प्रख्यात चिंतक प्रोफेसर जगमोहन सिंह के शाहगंज आगमन पर रविवार को स्थानीय स्तर पर एक गरिमापूर्ण सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उनके हमारे निवास एवं फर्म डॉ. हुमेरा टॉवर सिटी नर्सिंग होम, जौनपुर रोड शाहगंज पहुंचने पर संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके आगमन से पूरे परिसर में उत्साह और ऊर्जा का वातावरण दिखाई दिया।
सम्मान समारोह के दौरान प्रो. सिंह ने उपस्थित लोगों से संवाद स्थापित किया और संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं जनहित कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने युवाओं को समाजसेवा, जागरूकता और देशहित के लिए निरंतर सकारात्मक भूमिका निभाने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में संस्था से जुड़े बड़ी संख्या में सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से हरिमंदिर पांडेय (शिक्षक नेता), एडवोकेट जितेंद्र पांडेय, हरिगेन यादव, डॉ. खुर्शीद, डॉ. काशिफ, ज़फीर अहमद, ताबिक़ शेख, हामिद फैज़, सुक्खु, कुंदन, धीरज, बिंदु आदि उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सामाजिक सहयोग को बढ़ाने और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. तारीक शेख और डॉ. हुमेरा शेख ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तित्वों का आगमन क्षेत्र के युवा और समाजसेवी संगठनों को नई प्रेरणा प्रदान करता है।
सम्मान समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।