logo

16 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

लिंग आधारित हिंसा समाप्ति हेतु स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्राओं को अधिकारों और सुरक्षा की विस्तृत जानकारी

(छत्तीसगढ़)जिला:_एम.सी.बी.01 दिसम्बर 2025. जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार और जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में महिला सशक्तीकरण केंद्र (हब), महिला एवं बाल विकास विभाग एमसीबी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत लिंग आधारित हिंसा समाप्ति हेतु चल रहे 16 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को लिंग आधारित हिंसा, डिजिटल हिंसा, अधिकारों एवं सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्हें बताया गया कि अधिकारों, अवसरों और शिक्षा से किसी भी प्रकार का वंचन न हो, इसके लिए जागरूक व सशक्त होना आवश्यक है, ताकि समाज को हिंसा मुक्त बनाया जा सके।
इस दौरान बाल अधिकार, सामाजिक भेदभाव के सकारात्मक-नकारात्मक पहलुओं पर चर्चा की गई तथा बालिकाओं को विभिन्न वीरांगनाओं के प्रेरणादायी जीवन से सीख लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को निम्न महत्वपूर्ण योजनाओं और कानूनों की जानकारी भी दी गई-लैंगिक समानता का महत्व, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सखी वन-स्टॉप सेंटर, संवेदनशीलता एवं साइबर सुरक्षा, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर-181, 1098, 1930, सुकन्या समृद्धि योजना, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। पस्थित छात्राओं को विभिन्न योजनाओं से संबंधित ब्रोशर भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मिशन शक्ति (हब) के कर्मचारी, सखी केंद्र के सदस्य, महाविद्यालय के प्राचार्य, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

1
2840 views