जलदाय विभाग बरत रहा लापरवाही, हजारों गैलन पानी बह रहा कई दिनों से, जनप्रतिनिधि भी नहीं सुनते ग्रामीणों की समस्या, केवल ओचक निरीक्षण कर इति श्री कर रहे
पत्रकार राकेश जीनगर
मसूदा। कस्बे के मुख्य बस स्टेशन के सड़क किनारे फूटी लाइन से बहता हजारों गैलन पानी की कई बार शिकायत की गई लेकिन जल विभाग की लापरवाही के चलते राहगीरों सहित मोहल्ले वासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। इतना ही नहीं विभाग को इस परेशानी के लिए ग्रामीणों ने कई बार अवगत करवाया गया लेकिन ठीली कार्य प्रणाली के चलते कहीं दिन बीत गए लेकिन हजारों गैलन पानी रोजाना पाइपलाइन से बह रहा है।जिम्मेदार विभाग भी लापरवाही बरत हुए नजर आ रहा है इस संबंध में यहां के जनप्रतिनिधि भी विभागीय अधिकारी को किसी प्रकार की कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर कोई फटकार नहीं लगाते। इसके चलते विभाग को यहां जनप्रतिनिधि नहीं होने का मौका मिल रहा।