logo

भारत सरकार का आदेश- अनिवार्य रूप से सरकार का साइबर सुरक्षा ऐप Sanchar Saathiप्रीलोड करें सभी कम्पनियां.

भारत सरकार ने सभी स्मार्टफोन कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे नए मोबाइल फोन में अनिवार्य रूप से सरकार का साइबर सुरक्षा ऐप Sanchar Saathiप्रीलोड करें। यह आदेश निजी तौर पर जारी किया गया है और इससे Apple जैसी कंपनियों के साथ टकराव बढ़ने की संभावना है, क्योंकि Apple आमतौर पर सरकारी ऐप को पहले से इंस्टॉल करने की अनुमति नहीं देता।

भारत दुनिया के सबसे बड़े फोन बाजारों में से एक है, जहां 1.2 अरब से ज्यादा ग्राहक हैं। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में लॉन्च हुए इस ऐप की मदद से अब तक 7 लाख से ज्यादा खोए फोन वापस मिले हैं, जिनमें सिर्फ अक्टूबर में ही 50 हजार फोन शामिल हैं। इस आदेश का असर Apple, Samsung, Vivo, Oppo और Xiaomi जैसी सभी कंपनियों पर पड़ेगा।

16
614 views