मेरठ दक्षिण विधानसभा के गागोल गांव में दंगल का भव्य उद्घाटन, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुखिया गुर्जर रहे मुख्य अतिथि
मेरठ l गागोल गांव में आज पारंपरिक पहलवानी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित दंगल कार्यक्रम का शानदार उद्घाटन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुखिया गुर्जर द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों और क्षेत्रीय खेल प्रेमियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया।उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कमेटी सदस्यों ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाकर विशेष सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजनों का होना नई पीढ़ी को खेल और अनुशासन की ओर प्रेरित करता है।इस अवसर पर फिरोज चौहान, नरेश गुर्जर रिझाने, पदम सिंह खेड़ा, मोनू गुर्जर, शिवा गुर्जर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने आयोजकों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबंधों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के दंगल गांवों की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करते हैं।मुखिया गुर्जर ने कहा कि खेल समाज को जोड़ने का सबसे प्रभावी माध्यम है और दंगल जैसी प्रतियोगिताएं ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करती हैं। उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि वह भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन देते रहेंगे।ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला और पूरे क्षेत्र में मेले जैसा माहौल रहा। विभिन्न स्थानों से आए पहलवानों ने अपनी ताकत, तकनीक और जज्बे से दर्शकों का मन मोह लिया।‘लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ।’