logo

नजीबाबाद : शत प्रतिशत कार्य के लिए बीएलओ सम्मानित किए

एसआईआर गणना प्रपत्र ऑनलाइन करने का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले नजीबाबाद-17 और नगीना-18 आंशिक के 43 बीएलओ को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया।

एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम न्यायिक नगीना आशुतोष रामप्यारे जायसवाल, तहसीलदार संतोष यादव, नायब तहसीलदार अमित कुमार और अतुल भगत ने प्रशस्ति पत्र देकर बीएलओ को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले बीएलओ में विदुषी कुमारी, पूजा देवी, मिनाक्षी, मेघा वर्मा, मुकेश देवरानी, अनुज कुमार, मो. शादाब, राम अवतार सिंह शामिल रहे।

2
233 views