ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही मौत
मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित खिर्वा फ्लाईओवर के ऊपर सोमवार सुबह गलत दिशा से दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।