
एडस एक जानलेवा महामारी के साथ-2 सामाजिक अभिशाप, वेंक्टेश्वरा सरकार एवं स्वयंसेवी संस्थानो के साथ मिलकर इसके सुमूल विनाश के लिए चलायेगा जागरूकता अभियान
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग एवं वी0जी0आई0 के संयुक्त तत्वाँधान में संस्थान के मेडिकल एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओ ने विश्व एडस दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर इस बिमारी से बचाव, रोकथाम के लिए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। इसके साथ ही संस्थान में एडस के लक्षणो, रोग निदान एवं उपचार को लेकर एक ’’राष्ट्रीय संगौष्ठी’’ का भी आयोजन किया गया।
जिसमें देश के विभिन्न हिस्सो से आये दो दर्जन से अधिक विख्यात चिकित्सको ने हिस्सो लिया। मुख्य अतिथि स्वास्थय मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व आई0ए0एस0 डाॅ0 वाल्मीकि प्रसाद ने एडस की रोकथाम में मेडिकल स्टूडैन्टस की भूमिका को सर्वोच्च बताया।
विश्व एडस दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय संगौष्ठी, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व अधिकारी डाॅ0 बाल्मीकि प्रसाद, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति डाॅ0 कृष्ण कान्त दवे, डीन डाॅ0 संजीव भट्, डाॅ0 बी0एन0 सिंह, डाॅ0 नीरज, डाॅ0 अलंकृता जैन, डाॅ0 आलोक आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि ने कहा कि नेशनल एडस कंट्रोल आर्गेनाईजेशन (नाको) के सहयोग से हम इस जानलेवा महामारी पर लगाम करने में काफी हद तक सफल रहे है। एक चिकित्सक/नर्सिंग/पैरामेडिकल प्रोफेशनल्स होने के नाते आपकी जिम्मेदारी ओर बढ़ जाती है। हम सरकार एवं स्वयंसेवी संस्थाओ (एन0जी0ओ0) के साथ मिलकर इस महामारी के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान चलायेगें।
अपने सम्बोधन में मुख्यवक्ता डाॅ0 बाल्मीकि प्रसाद ने कहा कि एडस दुनिया की सबसे खतरनाक लाईलाज बिमारियो में से एक है। अभी तक कोई प्रभावी उपचार या टीका ना होने के कारण प्रतिवर्ष लाखो संक्रमित लोगो को इसके कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। आईये हम सब मिलकर इस जानलेवा बिमारी को 2030 तक जड़ से उखाड़ने में अपना-2 प्रभावी योगदान दे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने कहा कि एडस जैसी बिमारी के बचाव व रोकथाम इसके प्रति लोगो को जागरूक करने में सरकार के साथ-2 मेडिकल/पैरामेडिकल एवं नर्सिंग प्रोफेशनल्स की भूमिका सर्वोच्च है। संगौष्ठी को डाॅ0 बी0एन0 सिंह एवं डाॅ0 (कर्नल) नीरज सिधान ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर डाॅ0 आलोक कुमार, डाॅ0 रवि शास्त्री, डाॅ0 अलंकृता जैना, डाॅ0 रमाशंकर, एस0एस0 बघेल मेरठ परिसर से डाॅ0 प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन डाॅ0 अलंकृता जैन ने किया।