logo

सिरोही: लोटीवाड़ा छोटा गाँव में जानलेवा लापरवाही! खेत में खतरनाक ढंग से झुका बिजली का खंभा, किसान जान जोखिम में डालकर कर रहे काम

सिरोही जिले की शिवगंज तहसील के लोटीवाड़ा छोटा गाँव में बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है। गाँव के किसान धनाराम पुत्र भीमाजी मेघवाल के खेत में पिछले कई महीनों से एक बिजली का खंभा खतरनाक ढंग से एक तरफ झुका हुआ है।
वर्तमान में खेतों में फसलें बोई हुई हैं और किसान लगातार काम कर रहे हैं। इस झुके हुए खंभे के कारण किसानों और खेत में चरने वाले पालतू पशुओं पर हर वक्त एक बड़े हादसे का डर मंडराता रहता है।
जान जोखिम में डालकर काम कर रहे किसान:
प्रभावित किसान धनाराम मेघवाल ने बताया कि इस जानलेवा स्थिति के बारे में बिजली विभाग को लिखित शिकायत भी दी जा चुकी है, लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा, "हम अपनी और अपने पशुओं की जान जोखिम में डालकर खेतों में काम करने को मजबूर हैं। क्या विभाग किसी बड़े हादसे, किसी की मौत का इंतज़ार कर रहा है, तभी हरकत में आएगा?"
ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय ग्राम पंचायत और बिजली विभाग दोनों इस गंभीर सुरक्षा चूक को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश:
इस उपेक्षापूर्ण रवैये को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल इस खंभे को ठीक करने या बदलने की मांग की है, ताकि समय रहते किसी अनहोनी को टाला जा सके।

3
119 views