logo

शामलाजी हिम्मतनगर हाईवे पर कार की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत

खारी गांव की बुजुर्ग महिला मंजुला बेन सुबह करीब 5.30 बजे शौचालय जाने के लिए राजमार्ग पार कर रही थीं, तभी शामलाजी की ओर से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

दुर्घटना में मंजुलाबेन नारनभाई निनामा की मौके पर ही मौत हो गई।

शामलाजी पुलिस ने दुर्घटना का कारण बनी कार क्रमांक जीजे 01 डब्ल्यूए 7944 के चालक दिनेश चंद्र मोहनलाल डामोर को गिरफ्तार कर लिया है तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की है।

0
82 views