
मंझौल की धरती ने मुझे बहुत कुछ दिया, मैं यहाँ के आम जनमानस एवं युवा पीढ़ी के साथ हमेशा कदम-से-कदम मिलाकर चलने का प्रयास करूँगा:
मंझौल की धरती ने मुझे बहुत कुछ दिया, मैं यहाँ के आम जनमानस एवं युवा पीढ़ी के साथ हमेशा कदम-से-कदम मिलाकर चलने का प्रयास करूँगा: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव IAS आलोक कुमार
मंझौल, बेगूसराय।
आज राजकीयकृत दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय मंझौल पहुँचे उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने कहा कि आज अपने गाँव के स्कूल आने का अवसर मिला, जिससे यहाँ के शिक्षा व्यवस्थाओं को नजदीक से जानने और समझने का मौका मिला। मुझे यहाँ के छात्राओं की अनुशासन, शिक्षा-दीक्षा एवं अन्य विद्यालय की कार्यक्रम में रुचि रखनेवाले सभी छात्राओं से अवगत होने का मौका मिला। मैं भी इस शताब्दी मैदान में हमेशा खेल से जुड़ा रहा, जब भी गाँव आते थे, खेलजगत से जुड़े रहते थे। आज मैं इस स्कूल में पहुँचकर अपने बचपन को याद करते हुए यहाँ के सभी छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को जरूर कहना चाहूँगा कि आप सभी किसी भी क्षेत्र में लगनशील होकर मेहनत करते हुए आगे बढ़ें जिससे इस गाँव, जिला, प्रदेश एवं देश का नाम आप जरूर रोशन करें। यह मेरी शुभकामनाएँ हैं। इस विद्यालय की व्यवस्थाओं को देखकर मैं काफी आनंदित हुआ हूँ। यहाँ के सभी छात्राएँ अनुशासन का परिचय देते हुए मेरे द्वारा कहे हुए शब्दों को ध्यानपूर्वक सुने एवं एक-दूसरे से मिलकर काफी अच्छा लगा। मैं जब भी गाँव आऊंगा, अपने क्षेत्र के विद्यालय से एवं खेल में रुचि रखनेवाले युवाओं से जरूर आकर मिलूंगा एवं जितना होगा सहयोग भी करूँगा। इसी अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ झुन्ना बाबू ने कहा कि हमारे मिट्टी के लाल आलोक कुमार का आना इस विद्यालय के लिए सुंदर संदेश बच्चों के बीच जाएगा एवं इससे स्कूल के बच्चे आलोक कुमार के शब्दों को सुनकर अपने अंदर समावेश करेंगे व दिन प्रतिदिन आगे शिक्षा-दीक्षा लेते हुए बढ़ेंगे। मैं सभी छात्राएं, विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों की ओर से आलोक कुमार को हार्दिक अभिनंदन करते हैं। इसी अवसर पर अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू एवं छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि मंझौल के इस ऐतिहासिक स्कूल में उत्तर प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश से चलकर एवं इस गाँव के सपूत आलोक भैया का हमारे सभी छात्राएँ बहनों के बीच ज्ञानशील एकता से लेकर शिक्षा जगत की महत्वपूर्ण बातें जो कही गई यह वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए आगे बढ़ने का एक सुंदर मार्ग है। इसको हम सभी शिक्षा-दीक्षा प्राप्त करनेवाले सभी युवा तरुणाई आलोक भैया के मार्गदर्शन पर चलने का हर संभव प्रयास करेंगे। उनका आना हम सबों के बीच आनेवाले दिनों में लाभदायक होगा। मौके पर अजय कुमार चुलबुल, अभय कुमार, प्रिंसिपल चंदन कुमार, डॉ शैलेश कुमार, शिक्षक जटाशंकर झा, सुधीर कुमार, संजीव कुमार, अरुण कुमार, प्रियांशु कुमार, विभाग छात्रा प्रमुख आँचल कुमारी, डेजी कुमारी, शिवानी कुमारी, शगुन भारती, शालिनी राज आदि सैकड़ों छात्राएँ उपस्थित थे।