logo

डेराबस्सी क्रशर एसोसिएशन ने पुलिस पर लगाया बेवजह तंग परेशान करने का आरोप


डेराबस्सी (मोहाली ) मुबारिकपुर क्रशर एसोसिएशन ने पुलिस पर बेवजह तंग परेशान करने का आरोप लगाया है। एसोसिएशन ने कहा कि पुलिस शुक्रवार शाम से उनके क्रशर में कच्चा और तैयार मॉल लेकर आने-जाने वाले वाहनों को बिना किसी कारण के रोक रही है। पूछे जाने पर कहा जा रहा है कि कोविड के नियमों के मुताबिक क्रशर का काम नहीं किया जा सकता। इससे हमारो भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

क्रशर एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत बंसल, उपप्रधान रणजीत सिंह तेजा, पवन कुमार सहित अन्य ने बताया कि शुक्रवार को मुबारिकपुर पुलिस ने क्रशर पर हरियाणा से कच्चा मॉल लेकर आने वाले टिप्परों और अन्य वाहनों को हरियाणा हद पर ही रोक लिया है। इन वाहनों को पंजाब में दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है। इससे हमारा कामकाज ठप हो गया है। वहां पर वाहनों की लाइनें लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस से बात करने पर पुलिस कोविड नियमों का हवाला दे रही है। लेकिन नियम में कॉमर्शियल वाहनों पर कोई रोक टोक नहीं है। लेकिन पुलिस उनको जानबूझकर तंग परेशान कर रही है।
उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी है। साथ ही चेेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने रवैया नहीं बदला तो वह पहले की तरह संघर्ष करने को मजबूर होंगे।

इस संबंधी मुबारिकपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सहायक इंस्पेक्टर कमल तनेजा ने कहा कि डीएसपी डेराबस्सी गुरबख्शीश सिंह की हिदायत पर वाहनों को रोका गया है। इस पर जब डीएसपी गुरबख्शीश सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि कोविड नियमों के मुताबिक शुक्रवार 5 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कोई भी गतिविधि की मंजूरी नहीं है। जब उनसे कॉमर्शियल वाहनों पर पाबंदी नहीं होने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सख्ती की जा रही है।

0
14673 views