logo

चंडीगढ़ पुलिस के नाके फेल, चल रहा शराब तस्करी का खेल


जीरकपुर ( मोहाली ) कोरोना महामारी के कारण जारी हुई नई गाइडलाइंस के मुताबिक चंडीगढ़ और पंचकूला में शराब ठेके बंद हैं। लेकिन इसके बावजूद चंडीगढ़ से शराब की बड़े स्तर पर तस्करी होना चंडीगढ़ पुलिस की ओर से की जा रही चेकिंग और मुस्तैदी पर सवालिया निशान खड़ा करती है। चंडीगढ़ में रात्रि कर्फ्यू के दौरान भी यहां से शराब की तस्करी पंजाब और राजस्थान में की जा रही है।

जीरकपुर पुलिस ने वीरवार रात चंडीगढ़ से तस्करी के लिए राजस्थान ले जाते हुए एक ट्रक से देसी शराब की 700 पेटियां बरामद कर ट्रक के चालक और उसके क्लीनर को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान ट्रक चालक सतपाल सिंह निवासी गांव खंडियाल थाना छाजली, जिला संगरूर और क्लीनर बलविंदर सिंह निवासी गांव चठ्ठा नहेड़ा, थाना छाजली, जिला संगरूर के रूप में हुई है।

जीरकपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट व धारा-188 के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को डेराबस्सी अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। दोनों से पूछताछ में चंडीगढ़ में स्थित शराब गोदाम के मालिक का पता लगाकर अगली कार्रवाई की जाएगी।

जीरकपुर थाने के एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस पार्टी यूटी बैरियर पर तैनात थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि राजस्थान नंबर के एक ट्रक में चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाई जा रही है। इसमें से कुछ पेटियां जीरकपुर और बलटाना में उतरनी हैं, और बाकी पेटियां राजस्थान जानी हैे। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर राजस्थान नंबर (आरजे-32जीबी-3479) के ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से उक्त अवैध शराब बरामद हुई।

चंडीगढ़ में बनी अरुणाचल प्रदेश में बेचने के लिए बनी थीं बोतलेें
दरअसल जीरकपुर पुलिस ने जो अवैध शराब पकड़ी वह इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 चंडीगढ़ में बनी थी और अरुणाचल प्रदेश में (फॉर सेल) बेचने के लिए बनाई गई थी। इन पेटियों में देसी शराब की बोतलें 555 गोल्ड के नाम से थी। 700 पेटियों में कुल 33 हजार 600 पऊए भरकर ले जाए जा रहे थे। इस शराब का कोई परमिट या लाइसेंस नहीं मिला।

0
14730 views