logo

कोरोना नियंत्रण एवं कृषि संबंधित विषयों पर भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष दर्शन सिंह की जिला कलेक्टर से चर्चा

होशंगाबाद । जिला कलेक्ट्रेट होशंगाबाद में कलेक्टर महोदय श्री धनंजय सिंह जी के साथ भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी सदस्य चौधरी दर्शन सिंह की बैठक संपन्न हुई । 

बैठक में प्रशासन एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा कोरोना पर नियंत्रण बनाए रखने किए गए सार्थक प्रयासों के विषय में चर्चा हुई ।

जन सहयोग से कोरोना नियंत्रण व रोकथाम के लिए किये गए कार्य सराहनीय है। इस आपदा के समय में डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी पुलिस के जवानों के साथ  विभिन्न संस्थाओं व व्यक्तियों के द्वारा मदद की जा रही मदद के दम पर ही कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में सफल हुए हैं।

अब स्थिति धीरे-धीरे सुधरती जा रही है । नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटी है साथ ही बड़ी संख्या में प्रतिदिन कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर आ रहे हैं । 

कृषि संबंधित विषय में चर्चा हुई जिसमें जिले में गेहूं  उपार्जन का कार्य अंतिम चरण पर है । वारदाना एवं बारिश के कारण कुछ उपार्जन केंद्रों पर कुछ समय के लिए कार्य शिथिल हुआ था लेकिन अब पुनः प्रारंभ हो गया है । 

खरीफ फसलों की पूर्व तैयारी को लेकर किसानों को पर्याप्त मात्रा में समय पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराए जाने पर चर्चा हुई । इसमें कृषि विभाग द्वारा किसानों को समय पर मक्का तुअर धान आदि खरीफ फसलों के बीज दिये जाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ प्रदेश कोषाध्यक्ष नीतिराज सिंह पटेल , अंकित चौधरी की उपस्थिति रही।

23
14648 views
  
6 shares