logo

150 मिनट में होगा सफर खत्म | 9500 करोड़ से बनेगा लखनऊ-वाराणसी हाईवे बनेगा 6 लेन

पूर्वांचल के यात्रियों, तीर्थ-यात्रियों और व्यापारियों के लिए एक बड़ी सौगात मिली है. प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार मिलकर राजधानी लखनऊ से गंगा नगरी वाराणसी तक की मुख्य सड़क को छह लेन में अपग्रेड करने जा रही है


लखनऊ से वाराणसी के बीच सफर अब पहले से तेज और सुगम होने जा रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर करीब 9500 करोड़ रुपये की लागत से इस हाईवे को छह लेन में विकसित करेंगी. परियोजना के पूरा होने के बाद राजधानी से काशी की दूरी ढाई से तीन घंटे में तय की जा सकेगी

उत्तर प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. लखनऊ से जौनपुर होते हुए वाराणसी तक 6 लेन हाईवे बनाने की मंजूरी दी गई है. यह हाईवे यूपी की राजधानी को पूर्वांचल के प्रमुख धार्मिक और व्यापारिक केंद्रों से जोड़ेगा. इस परियोजना पर करीब 9,500 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे दो साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

0
25 views