logo

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में nda गठबंधन ने लगभग 202 सीट लाकर इतिहास रच दिया l

जमुई विधानसभा सीट से सिटिंग विधायिका सुश्री श्रेयसी सिंह एक बार फिर से अपना लोहा मनवाया और प्रचंड मतों से जीत हासिल की l वहीं चकाई विधानसभा सीट से सावित्री देवी ने जीत हासिल की l जमुई में दो महिला सीट हासिल की है। ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है l
आने वाला पांच साल हर पार्टी अपने मैनिफेस्टो पर चल कर काम करे और बिहार को एक विकसित राज्य बनाने का काम करे

2
714 views