logo

आर्य समाज जवाहर नगर का 75वां स्थापना दिवस समारोह: डॉ. यशपाल ने भगवा झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया



आर्य समाज जवाहर नगर का 75वां स्थापना दिवस समारोह: डॉ. यशपाल ने भगवा झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया

ब्यूरो संवाददाता :- प्रवीण कुकरेजा

999 10 11 999

पलवल, 16 नवंबर 2025 ,आर्य समाज जवाहर नगर, पलवल के 75वें स्थापना दिवस हीरक जयंती समारोह का शुभारंभ आज श्रद्धा, अनुशासन और सामाजिक उत्साह के साथ हुआ। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 14 से 16 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें यज्ञ, भजन, वैदिक प्रवचन और सामाजिक सद्भाव से जुड़े विविध आयोजन शामिल हैं।

मुख्य अतिथि नगर परिषद चेयरमैन डॉ. यशपाल ने आर्य समाज की 75 वर्ष की सेवा यात्रा को समाज सुधार, शिक्षा प्रसार और संस्कार आधारित जनजागरण के लिए प्रेरक बताया। उन्होंने आयोजन समिति को उत्कृष्ट व्यवस्था, सहभागिता और गरिमापूर्ण संचालन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय लाला नारायण दास विरमानी (संरक्षक) ने की। विशिष्ट अतिथियों में आर्य रत्न ठाकुर विक्रम सिंह (दिल्ली), श्री देवव्रत आर्य (प्रधान, आर्य प्रतिनिधि सभा रोहतक), श्री कन्हैयालाल आर्य (महामंत्री, परोपकारिणी सभा अजमेर), आचार्य उमेश चंद्र कुलश्रेष्ठ (आगरा) और डॉ. नरेन्द्र आहूजा विवेक (पूर्व महानिदेशक, औषधि नियंत्रक, हरियाणा) उपस्थित रहे।

डॉ. यशपाल ने विशेष शोभायात्रा को भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे समारोह का वातावरण और अधिक ऊर्जावान बना।

नगर परिषद की ओर से पार्षद संजय छाबड़ा, अनिल गोसाई, सूरज जाटव तथा मार्केट प्रधान आशु राजपाल उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम में स्थानीय भागीदारी सुदृढ़ हुई।

वैदिक यज्ञ के संपादन में देशराज शुक्ल, स्नेहलता शास्त्री, ओम प्रकाश शास्त्री और प्रमोद शास्त्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही। भजनोपदेशक श्री संतोष मिग ने भजनों के माध्यम से आध्यात्मिक वातावरण को और अधिक गरिमामय बनाया।

यज्ञ मंत्र का संदेश—
“यज्ञ करने वाले का घर मनोहर, धनधान्य से परिपूर्ण, हितकारी और पवित्र होता है। अतः हम सभी यज्ञ करें।”
समारोह में विशेष रूप से उद्धृत किया गया।

आयोजन समिति में परामर्शदाता डॉ. धर्मप्रकाश आर्य, जयप्रकाश आर्य, सतीश आर्य; कार्यकारी प्रधान अशोक आर्य; मंत्री चौ. प्रकाश आर्य; कोषाध्यक्ष अनंतप्रकाश आर्य; तथा संपर्क समन्वय में पुष्पा आर्य, सत्यव्रत तनेजा, सुदेश आर्या सहित समस्त सभासदों एवं महिला आर्य समाज का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

समापन पर आर्य समाज जवाहर नगर की ओर से सभी अतिथियों, श्रद्धालुओं और सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

4
36 views