logo

विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत आशा बाल आश्रय एवं छात्रावास में किया जागरूकता शिविर का आयोजन।

विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत आशा बाल आश्रय एवं छात्रावास में किया जागरूकता शिविर
बड़वानी 13 नवम्बर 2025/ प्रधान जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी श्री महेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में न्यायोत्सव अतंर्गत आशा बाल आश्रय एवं नेताजी सुभाषन्द्र बोस बालक प्री शासकीय छात्रावास हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन।
श्री सचिव श्री अमूल मण्डलोई द्वारा शिविर में बच्चों को बताया कि बड़े होकर अच्छा नागरिक बने, देश के प्रति सच्ची ईमानदारी रखे साथ ही बताया कि शासन की ओर से 06 से 14 वर्ष के बच्चे को निशुल्क शिक्षा का अधिकार है बच्चों को बाल अधिकार, शिक्षा का अधिकार, बालश्रम निषेध, गुड टच बेड टच, नालसा बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार योजना 2015, गरीबी उन्मूलन, आदिवासियो के अधिकार की जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल द्वारा कहानी सुनाकर बच्चों का मनोरंजन किया व साथ ही बच्चों को निशुल्क हेल्प लाईन न. 15100, व 1098, विधिक कानूनों की जानकारी व मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए बच्चो को प्रोत्साहित किया। शिविर में आशा बाल आश्रय के प्रभारी श्री दिलीप पाटीदार, स्टाफ पैरालीगल वालेंटियर श्री राजेन्द्र चौहान, श्रीमती शैली सोलंकी श्री मांगीलाल गोरे, एवं आश्रम के बाल विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
#JansamparkMP
#badwani

49
984 views