logo

नगर निगम कोटा की अतिक्रमण टीम एक्शन में — कई क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया, अभियान रहेगा जारी

नगर निगम कोटा की अतिक्रमण टीम एक्शन में — कई क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया, अभियान रहेगा जारी

कोटा, 13 नवंबर 2025 — नगर निगम कोटा के आयुक्त ओम प्रकाश मेहरा ने बताया कि नगर निगम के एकीकृत होने के बाद अतिक्रमण टीम पूरी सक्रियता के साथ शहरभर में अवैध कब्जों और अस्थाई अतिक्रमणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को कैथून नगर पालिका क्षेत्र एवं श्रीनाथपुरम अग्निशमन कार्यालय के आसपास बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरूण कांत सोमानी के नेतृत्व में प्रभारी तोसिब खान, सहप्रभारी हनुमान राम, अतिक्रमण जाप्ता प्रभारी संजीव कुमार, नरेन्द्र शाक्यवाल और मुकेश तंवर की टीम द्वारा संबंधित थाना पुलिस के साथ मिलकर की गई। टीम ने कैथून क्षेत्र में संकरे मार्गों को चौड़ा करने के उद्देश्य से दुकानों के बाहर लगे ठेले, भोजनालयों और अन्य अस्थाई ढांचों को हटवाया। इस दौरान किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ।

इसी तरह श्रीनाथपुरम अग्निशमन कार्यालय के आसपास और अलाउद्दीन पार्क के बाहर लगे ठेलों को भी हटाया गया। टीम ने CAD चौराहे से लेकर गुमानपुरा व घोड़ावाले बाबा चौराहे तक मुनादी कर लोगों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। इसके अलावा मीरा मार्केट, केशवपुरा और स्टील ब्रिज कोटड़ी क्षेत्र में भी ठेलों व बोर्डों को हटाने की कार्रवाई की गई।

आयुक्त ओम प्रकाश मेहरा ने बताया कि शहर की सुचारू यातायात व्यवस्था और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

3
514 views