
सोनीपत ( नरेश कुमार स्वामी निंबार्क )आज के युग में भी सच्चे, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ,सत्कार करने वाले सरकारी अधिकारी भी है |
कल 13 नवंबर 2025 को मेरे गांव के सरपंच बलराज छोककर ने मुझे अपने ऑफिस पर बुलाया | सरपंच साहब ने कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से आदेश आए हैं, कि जिन्होंने 2004 से पहले पंचायती जमीन में मकान बने हुए हैं | वह अपनी रजिस्ट्री 2004 के सर्किल रेट के पैसे भरकर करवा सकते हैं |
उसके लिए आप बिजली का बिल या पानी का बिल जो 20 साल पुराना हो उसको लगा सकते हो | क्योंकि सेना में होने के बाद मेरे नाम से कोई कनेक्शन नहीं था | क्योंकि मैं तो 2008 में ही रिटायरमेंट आया था | मैं 9:00 बजे अपनी बाइक उठाई और अपनी तहसील गन्नौर में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग ऑफिस में चला गया,
वहां पर मैंने अमित से बात की बिल के लिए, उन्होंने मुझे बताया कि आप सोनीपत चले जाइए |
वहां से मैं उत्तर हरियाणा बिजली निगम के ऑफिस गन्नौर में जाने के बाद, वहां के स्टाफ को अपने पिताजी के नाम का पुराना रिकॉर्ड ढूंढने के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि आप पहले बिल का नंबर लाइए |
वहां से मैं बाइक का मुंह सोनीपत की तरफ मोड़ दिया, मैंने मयूर विहार से मास्टर जगबीर वैष्णव जी को लिया, हम दोनों जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग सोनीपत के ऑफिस में चले गए | वहां पर पता किया कि गांव रामनगर का पानी के बिल का रिकॉर्ड किसके पास है | कई सज्जन पुरुषों ने कहा कि आप वापस गन्नौर चले जाइए |
फिर भी हम ऑफिस में चले गए एक कर्मचारी ने कहा कि आप ऊपर वाले कमरे में चले जाएं | वहां भी आपस में बहस से चल रही थी | जिस अधिकारी के सामने हम दोनों बैठे, वह भी बिना बात किए बाहर निकल गए |
फिर वहां पर तीन क्लर्क अधिकारी लड़कियां बैठी हुई थी |उन्होंने हम दोनों को कहा कि आप सामने वाले ऑफिस में चले जाओ |
जब ऑफिस में हम गए तो वहां पर अधिकारी कुलदीप जी ने सबसे पहले हमारे को बैठने के लिए कहा | और अपने स्टाफ के कर्मचारियों को आदेश दिया कि आप पानी और चाय बना कर तुरंत लाओ | वह कहावते आओ बैठो पियो पानी तीन चीज मोल नहीं आनी, आदरणीय कुलदीप जी ने कहावत को पूरा कर दिया |चाय, पानी पीने के बाद महोदय कुलदीप जी ने कहा अब काम बताओ |
हमने कहा कि मेरा और मेरे भाइयों का रिकॉर्ड पानी का गांव रामनगर का चाहिए | उन्होंने तुरंत ही दूसरे ऑफिस में फोन किया की रामनगर की पानी के कनेक्शन की लिस्ट मेरे पास भेज दो | उनके साथी ने पीडीएफ में पूरे गांव के कनेक्शन की लिस्ट कुलदीप जी के पास भेज दी | उन्होंने क्लर्क साहिबा से हमारे भाइयों और पिताजी की लिस्ट प्रिंट करवा कर, हमारे कनेक्शन के लिस्ट दे दी |
आज कलयुग में जब अधिकारी बात करके भी खुश नहीं है | मुझे और मास्टर जी को बहुत बड़ा सरप्राइज मिला | हमारी तो कुलदीप जी से कोई जान पहचान भी नहीं थी | ना यह उनका काम था |
आज भी इंसानियत बची हुई है | जिनकी वजह से यह काम चल रहा है | आज लोगों को सिर्फ पैसा और रिश्वत चाहिए, ईमानदार आदमी दीपक लेकर ढूंढने से भी बहुत कम मिलते हैं |
मैं प्रभु से कामना करता हूं | आदरणीय कुलदीप जी और उनका पूरा परिवार खुश रहे, संपन्न रहे |
मुख्यमंत्री जी हरियाणा सरकार माननीय नायब सिंह सैनी जी से निवेदन है की जो अपने हरियाणा में ईमानदार अधिकारी और कर्मचारियों को समय-समय पर सम्मानित किया जाए और प्रमोशन किया जाए, जिससे रिश्वतखोरो का बोलबाला कम हो सके |