logo

दालमंडी के मुद्दे पर अजय राय मुखर, प्रशासनिक कार्रवाई पर उठाए सवाल, बोले गरीब व्यापारियों को प्रताड़ित कर रही सरकार


वाराणसी। दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर विपक्षी दल मुखर हैं। सपा के बाद कांग्रेस भी व्यापारियों के समर्थन में आ गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को प्रभावित दुकानदारों व व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए स्थानीय प्रशासन बिना सहमति के अधिग्रहण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है। यदि व्यापारियों, दुकानदारों और उनके परिवारों को कुछ हुआ तो वाराणसी के सांसद के नाते इसकी सीधे जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की होगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले से ही अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। प्रभावित व्यापारियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़े हैं। दालमंडी में व्यापारी कई पीढ़ियों से आबाद हैं। तीन-तीन, चार-चार पीढ़ियों से इनकी दुकानें दालमंडी गली में हैं। इन गरीब व्यापारियों को उजाड़ा जा रहा है। उनके पेट पर लात मारने का काम किया जा रहा है। प्रशासन की इस कार्रवाई से हजारों लोग बेरोजगार और बेघर हो जाएंगे। प्रशासन को सहमति के बगैर किसी का भी मकान-दुकान नहीं लेना चाहिए।


उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट में शपथपत्र दिया है कि बिना सहमति के किसी भी स्थान का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। सबसे बातचीत और सहमति के बाद ही प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए। प्रशासन के दोगुना मुआवजा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दुकानदारों की रोजी-रोटी चली जाएगी तो मुआवजा लेकर क्या करेंगे। किस तरह उनका जीवन चलेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से पूरा परिवार तबाह हो रहा है।

उन्होंने कहा कि बिना बातचीत अथवा सहमति के कोई भी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। प्रशासन चाहे बुलडोजर ले आए या कुछ और, काशी की जनता दालमंडी के व्यापारियों के साथ खड़ी है। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता इनके साथ खड़ा रहेगा। सरकार को इस मुद्दे पर संवेदना के साथ काम करते हुए सभी पक्षों से वार्ता कर आपसी सहमति से निर्णय लेना चाहिए।

1
287 views