logo

विश्वविद्यालय में अकादमिक एवं प्रशासनिक विकास केन्द्र की स्थापना हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर

खानपुर कलां, 12 नवंबर।  भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय विश्वविद्यालय संघ (ए आई यू ) और महिला विश्वविद्यालय  के बीच एक समझौता ज्ञापन (एम ओ यू ) पर हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भारतीय विश्वविद्यालय संघ की सचिव डॉ पंकज मित्तल व महिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव ने किए। इस समझौते के तहत विश्वविद्यालय में “अकादमिक एवं प्रशासनिक विकास केन्द्र" की स्थापना की जाएगी, जिसके तहत पांच अल्पकालिक कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिनका उद्देश्य विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण और नेतृत्व विकास के अवसर प्रदान करना है।कुलपति प्रो. सुदेश ने कहा कि इस केन्द्र की स्थापना से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता, नीति निर्माण, प्रशासनिक दक्षता और नवाचार के नए मानक स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।भारतीय विश्वविद्यालय संघ की सचिव डॉ पंकज मित्तल ने बताया कि यह एमओयू विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग, अनुभवों के आदान-प्रदान, और संस्थागत प्रबंधन में सुधार के लिए एक महत्त्वपूर्ण पहल है। इस केंद्र के माध्यम से कार्यशाला, सेमिनार, प्रशिक्षण कार्यक्रम और शोध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।इस अवसर पर भारतीय विश्वविद्यालय संघ की जॉइंट सेक्रेटरी मिस रंजना परिहार व महिला विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अंशु भारद्वाज भी मौजूद रही। फोटो कैप्शन :- भारतीय विश्वविद्यालय संघ व भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के मध्य हुए समझौता ज्ञापन को दिखाते भारतीय विश्वविद्यालय संघ की सचिव डॉ पंकज मित्तल व महिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव।

6
1062 views