logo

यूनानी चिकित्सा के प्रयोग से “दवा रेजिस्टेंस” जैसी चुनौती से मुक़्त : डॉ लियाक़त अली मंसूरी

आज़ सारी दुनियाँ में हाँ हाँ कार मचा हुआ है कि स्वास्थ्य के लिए दवा ले तो कौनसी लें ? किस चिकित्सा की और गमन करें ? आज चिकित्सा के लिए दवा-पैथी चुनना एक चुनौती बनती जा रही हैं । दवाओं का बेअसर होना या नुक़सानदायक होना यह आज गंभीर परिस्थिति बनती जा रही हैं । जीवन रक्षक दवाईयां कब और किस तरह से नुक़सान पहुँचा दें इससे भय व्याप्त हो गया है । विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इस बात को नकार नहीं सकता कि हर छ संक्रमण में से एक पर दवाईयां असर क्यों नहीं कर रही हैं ? यूनानी चिकित्सा एक ऐसी चिकित्सा है जो प्राकृतिक तरीके से स्वास्थ्य प्रदान करती हैं । आज जीवनरक्षक के रूप में हर्बल यूनानी चिकित्सा असर करती नज़र आ रही है चाहें वह किसी भी बीमारी से पीड़ित हो । यूनानी चिकित्सा हर्बल होने से बीमारी पर भारी तो दिखती नज़र आ ही रही हैं , यह साईड इफ़ेक्ट ( दुष्प्रभाव ) भी नहीं करती है साथ ही शारीरिक इम्युनिटी को बढ़ा कर चलती हैं जिससे मरीज़ बीमारी के साथ कमज़ोर नहीं होता हैं और यूनानी दवाओं का दीर्गकालिक असर भी होता हैं एवं यूनानी दवा पाचन शक्ति को और बढ़ाती हैं । यूनानी दवाइयां किफायती और पौष्टिक होती हैं। मानव शरीर की शारीरिक क्रियाविधि के अनुकूल भी होती हैं । यकृत, त्वचा, प्रजनन प्रणाली, और मांसपेशियों-कंकाल संबंधी विकारों जैसी कई पुरानी बीमारियों के इलाज में प्रभावी मानी जाती हैं।
यूनानी दवाईयां एक पारंपरिक चिकित्सा पद्धति हैं जो हिप्पोक्रेट्स के सिद्धांतों पर आधारित है और शरीर में 'चार द्रव्यों' (कफ, रक्त, पीला पित्त और काला पित्त) के संतुलन को बहाल करने पर केंद्रित है।
वायरल इंफ़ेक्शन के अलावा महिला रोगों, डायबिटीज़, दिल के रोग, मानसिक बीमारियाँ, मौसमी बीमारियाँ, कैंसर जैसे रोगों के लिये लोग यूनानी चिकित्सा को अपनाते नज़र आ रहे हैं और बीमारियों से राहत भी पा रहे हैं ।

उपचार के तरीके—
1. औषधि चिकित्सा—जड़ी-बूटियों से बनी दवाओं का उपयोग किया जाता है, जिसमें एकल और मिश्रित दोनों तरह की दवाएं शामिल होती हैं।
2. आहार चिकित्सा—विभिन्न रोगों के उपचार के लिए विशिष्ट आहार की सिफारिश या प्रतिबंध किया जाता है।
3. ⁠रेजिमेंटल थैरेपी—व्यायाम, मालिश, हम्माम, शमुआत और हिज़ामा जैसी प्रक्रियाओं से इलाज किया जाता हैं ।

डॉ लियाक़त अली मंसूरी
(यूनानी चिकित्सक एवं हिजामा
थैरेपी स्पेशियलिस्ट)
जयपुर कोऑर्डिनेटर
सवाई मानसिंह अस्पताल
जयपुर (राज.)

11
3975 views