logo

नुक्कड़ नाटक के द्वारा सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु समुदाय के लोगों को जागरूक किया

जयपुर (संवाददाता देवीलाल बैरवा) l जिला विधिक प्राधिकरण सेवा प्रथम महानगर जयपुर दीपेंद्र माथुर सचिव के नेतृत्व में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया l जिसमें कॉलेज से बकालात प्रैक्टिस भी एडवोकेट टीम व पीएलवी विनोद वर्मा और बनवारी, एलडीसी शंकर लाल गुर्जर स्पेक्ट्रा संस्था की टीम के सतीश सोगरवाल, राकेश कुमार जांगिड, रेखा चौधरी, इन्द्रपाल मेघवाल, लोकेश शर्मा, केदारी कुशवाह, वीरवती कुमारी, दीपा बैरवा उपस्थित रहे व टीम के सहयोग से मजदूर लोगों को सरकारी योजनाओं व मजदूर का बकाया भुगतान नहीं किया जाने पर मजदूर अपनी शिकायत किस प्रकार से करे और अपना बकाया भुगतान किस तरह से प्राप्त करें व सरकारी योजनाओं का लाभ किस प्रकार से लें जिसमें स्पेक्ट्रा टीम के कार्यकर्ताओ ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर झालाना समुदाय के लोगों को जागरूक किया गया।

12
3596 views