logo

दिल्ली ब्लास्ट मामला • धौज व फतेहपुर तगा में 800 पुलिस कर्मियों ने खंगाले मकान अलफलाह मेडिकल कॉलेज के कई छात्र और कर्मचारी हिरासत में, पूछताछ जारी

दिल्ली ब्लास्ट मामला

• धौज व फतेहपुर तगा में 800 पुलिस कर्मियों ने खंगाले मकान

अलफलाह मेडिकल कॉलेज के कई छात्र और कर्मचारी हिरासत में, पूछताछ जारी

धौज व फतेहपुर तगा गांव से भारी मात्रा में बरामद 2900 विस्फोटक, एक आरोपी की गिरफ्तारी व दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद मंगलवार को दिनभर फरीदाबाद पुलिस ने धौज क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया। करीब 800 पुलिसकर्मियों की कई टीमें धौज, अलफलाह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, फतेहपुर तगा और उसके आसपास के इलाकों के घरों, खाली जगह, जंगल की जांच की। जांच में कई सुरक्षा एजेंसियों के अलावा बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीमें भी शामिल थीं। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की।

एजेंसियों ने मंगलवार को अलफलाह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, धौज व फतेहपुर तगा से बरामद अमोनियम नाइट्रेट वाले कमरे की जांच की। जांच में स्थानीय पुलिस की टीमों के साथ आईबी, एनआईए, दिल्ली पुलिस व एटीएस की टीमें शामिल थीं। इन्होंने अलफलाह मेडिकल कॉलेज के छात्र व कर्मचारियों से भी पूछताछ की। एजेंसियां मेडिकल कॉलेज के 11 छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए साथ ले गई हैं। दिनभर मेडिकल कॉलेज में अंदर-बाहर पुलिस का आना-जाना जारी रहा। अलफलाह मेडिकल कॉलेज की लैब, लाइब्रेरी की जांच की। कर्मचारियों से भी पूछताछ की। लैब के रजिस्टर को भी देखा गया। तीन माह के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी ली गई है।

सीआईडी को जांच में उर्दू में कुछ शब्द लिखे मिले

डॉ. मुजम्मिल के किराए के कमरे पर चंडीगढ़ सीआईडी की टीम भी पहुंची। यहां उर्दू में कुछ शब्द लिखे मिले। वीडियो रिकॉर्ड कर जांच के लिए भेजा है। पुलिस ने फतेहपुर तगा गांव की मस्जिदों से 4 जमातियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पहले गांव में काफी देर तक पुलिस ने इन जमातियों के दस्तावेज और बैग चेक किए। बाद में पुलिस अपने साथ लेकर गई। इनमें एक जम्मू-कश्मीर, एक तमिलनाडु, एक ओडिशा व 1 पलवल के हथीन का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जमातियों के फोन में कुछ चैट डिलीट पाई गई। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है।

अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने की जांच

दिल्ली ब्लास्ट को लेकर प्रदेशभर में मंगलवार को जांच हुई। अम्ब ाला कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने पार्सल कार्यालय, प्लेटफॉर्म, सवारी गाड़ियों, प्रतीक्षालय व पार्किंग स्थलों की चेकिंग की। जांच में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली है।

पड़ोसी बोले- पता नहीं मुजम्मिल कब आता था

जिस मकान के कमरे से सोमवार को विस्फोटक बरामद हुआ, वह कमरा खंडहरनुमा है। इस समय यहां एक व्यक्ति परिवार के साथ रहता है। वह ट्रक परिचालक है। उन्हें नहीं पता कि डॉ. मुजम्मिल कब सामान लेकर आता था। वह शाम होते ही कमरा बंद कर लेती थी।

कुछ देर के लिए रात को आता था मुजम्मिल

आसपास रह रहे कुछ युवाओं ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं। कुछ दिन से देर रात बाहर वाले कमरे का दरवाजा खुलने की आवाज आती थी। वह इतना गौर नहीं करते थे। कुछ मिनट के बाद कमरा बंद मिलता था। इसलिए मुजम्मिल कुछ ही देर के लिए कमरे पर आता था।

फरीदाबाद फतेहपुर तगा गांव में सर्च अभियान के लिए भारी संख्या में पहुंची पुलिस।

मंगलवार को सर्च अभियान के दौरान धौज और फतेहपुर तगा गांव में हर गली में पुलिस दिखाई दे रही थी। दोनों गांवों के घरों के अंदर-बाहर और छतों की भी जांच की गई। यह देखा कि विरोध के लिए छतों पर ईंट-पत्थर तो जमा नहीं किए गए थे। ऐसी जांच अलफलाह मेडिकल कॉलेज में भी की गई। कॉलेज की छत की पूरी तरह जांच की गई।
कमरे में भूसे पर रखता था विस्फोटक सामान

कमरे में भूसा रखा है। मंगलवार को भूसा भीगा नजर आया। आशंका है विस्फोटक सामान रखने से पहले कमरे में भूसा बिछाया गया। फिर उस पर विस्फोटक सामान रखा गया। आशंका है अमोनियम नाइट्रेट के पिघलने से भूसा भींग गया होगा।

4
100 views