logo

बिहार बांका जिले के धोरैया प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मतदान, मतदाताओं में दिखा उत्साह

बांका (धोरैया प्रखंड से संजीत गोस्वामी की रिपोर्ट) —
बिहार विधानसभा चुनाव के तहत बांका जिला के धोरैया प्रखंड में मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोग लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखे।

घसीया पंचायत के बेलडिहा मतदान केंद्र संख्या 300 पर कुल 813 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 453 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वहीं भगलपुरा गांव के मतदान केंद्र संख्या 297 और 298 पर क्रमशः 643 और 636 वोट पड़े।

गचिया पंचायत के महुआ कचरती गांव में मतदान केंद्र संख्या 288 पर 791 मतदाता थे, जिनमें से 509 ने मतदान किया।
इसी पंचायत के गचिया गांव में मतदान केंद्र संख्या 286 और 287 पर कुल 1637 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 1310 ने अपने मत डाले।

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और प्रशासनिक टीम मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रही।
शाम 6 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल में संपन्न हुआ। मतदाताओं में उत्साह और अनुशासन दोनों देखने को मिले।

कुल मिलाकर धोरैया प्रखंड के सभी पंचायतों में मतदान प्रक्रिया वैभवपूर्ण, शांतिपूर्ण और पारदर्शी रही। किसी भी केंद्र से किसी प्रकार की गड़बड़ी या विवाद की सूचना नहीं मिली।

रिपोर्टर — संजीत गोस्वामी
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन, जन जन की आवाज़, बांका (बिहार)🇳🇪

9
3024 views