logo

पुरानी दिल्ली के बाजारों में कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि।

AIMA Media
पुरानी दिल्ली के बाजारों में जहां पैर रखने की जगह नहीं होती थी मंगलवार को वहाँ सन्नाटा सा था। दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी थी ।इस विस्फोट में उन्होंने अपने साथियों और ग्राहकों को भी खोया था ।सादर बाजार चांदनी चौक भगीरथ पैलेस नई सड़क दरीबा बल्लीमारान में जगह जगह श्रद्धांजलि सभा के साथ साथ कैंडल मार्च निकाला गया । व्यापार महासंघ के सभी पदाधिकारीयो ने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और सरकार से शहीद हुए लोगों के परिवार वालो को मदद देने की मांग की।लाल मंदिर जी गौरी शंकर मंदिर जी शीशगंज गुरुद्वारा साहब में आए लोगों के चेहरे पर उदासी सी थी तो वही बाजारों से रोजाना अपना जीवन यापन करने वाले लोगों को अपनी रोटी कमाने की चिंता सता रही थी।

31
2898 views