logo

स्मार्ट मीटर व किसानों की बिजली संबंधी अन्य समस्याओं को लेकर भाकियू का धरना........

शामली। स्मार्ट मीटर व किसानों की बिजली संबंधी अन्य समस्याओं को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व किसानों ने खेडीकरमू स्थित बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया। भाकियू ने चेतावनी दी कि किसी भी सूरत में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने दिया जाएगा। इस अवसर पर किसानों की बिजली संबंधी अन्य समस्याओं के समाधान को भी ज्ञापन सौंपा गया।

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के सैंकडों पदाधिकारी व किसानों ने स्मार्ट मीटर के विरोध व बिजली संबंधी अन्य समस्याओं को लेकर खेडीकरमू स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा लगातार आम आदमी का शोषण किया जा रहा है। रात दिन विद्युत विभाग छापेमारी के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है। भाकियू ने विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा र हे स्मार्ट मीटर का भी

विरोध करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने दिए जाएगे, चाहे इसके लिए कितनी भी लडाई और आंदोलन क्यों न करना पडे। उन्होंने कहा कि अधिकारी टीम के साथ चेकिंग के लिए आते हैं, और एकदम से घर में घुस जाते हैं। कई बार वह घर पर नहीं होते हैं। ऐसे में उनके प्रवेश पर रोक लगाई जाए। साथ ही बिजली संबंधी सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए, पुराने व जर्जर तारों को बदलवाया जाए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता को समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस अवसर पर कपिल खाटियान, कुलदीप पंवार, विदेश मलिक, कमलेश पंवार, कविता चौधरी, जावेद तोमर, रणकुमार, मैनपाल चौहान, विकास मालैंडी, लबनान, दीपक शमा, विनोद चौहान, अरविन्द प्रधान, इनाम, मेहरदीन, पुष्कर, गयूर हसन, गुरदीप सिंह, फैज़ान अहमद,मनोज तोमर, अरविन्द खोडसमा मौजूद रहे।

4
1521 views