logo

जोधपुर Rajasthanशहर के मंडोर सहित आसपास के इलाके में धमाके गूंज पूरा इलाका में डर का माहौल

जोधपुर शहर के मंडोर सहित आसपास के इलाके में धमाके गूंज सुनी गई थी, यह आवाज फाइटर जेट हवा में ध्वनि की गति (Speed of Sound) यानी लगभग 1225 किमी/घंटा (Mach 1) से तेज़ चलने लगती है, तो वह सोनिक बूम उत्पन्न करती है। जब लड़ाकू विमान जब एयर बैरियर तोड़ता है तो इस तरह का धमाका होता है जिसे सोनिक बूम कहते है, घबराने की जरूरत नहीं है, कई किलोमीटर तक इसकी आवाज आती है। अफ़वाहों पर ध्यान न दे।

नोट...सीसीटीवी में कैद हुआ घटना।

#Jodhpur #jodhpurnews #RajasthanPolice #JodhpurPolice #rajasthan

7
232 views