logo

सोनभद्र प्रथम स्थान 10 वीं मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह ..

*सोनभद्र विजय प्राप्त होने की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं*
R. A. Sonbhadra
10 वीं मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह विंध्याचाल मंडल के जनपद - मिर्जापुर,भदोही,सोनभद्र के विच जनपद सोनभद्र डायट रावर्ट्सगंज के प्रांगण मे जिला स्तरीय प्रतियोगिता के उपरांत दिनांक:- 10/11/2025 को मंडली बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सुभारम्भ का आगाज हुआ जो आज दिनांक:- 11/11/2025 को सफलता पूर्वक प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के उपरांत समापन किया गया।
प्रतियोगिता का परिणाम
*सोनभद्र - प्रथम*
*मिर्जापुर - दृतीय*
*भदोही - तृतीय*
उपरोक्त प्रतियोगिता आयोजन के संयोजक परम आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद - सोनभद्र *श्री मुकुल आनंद पाण्डेय जी* के कुशल नेतृत्व मे मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता को बहुत ही सहजता के साथ सम्पन्न कराया गया जिसमे हमारे जनपद के कर्मठी सम्मानित शिक्षक,शिक्षामित्र,अनुदेशक, शुभचिंतको एवं सम्मानित समस्त शैक्षिक संगठनों के सम्मानित पदाधिकारियों का काफी तन्मन्यता से सहयोग रहा।
जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी गण का सहयोग एवं समर्पण स्मरणीय रहा। जिसका जितना सराहना की जाय सायद कम होगा।
बेसिक शिक्षा परिषद परिवार जनपद सोनभद्र के सहयोग का परिणाम आज यह रहा की मंडल के मेडल पर सोनभद्र का शानदार कब्जा हुआ ।
शानदार जीत के अवसर पर *उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सोनभद्र* की ओर से उपरोक्त प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्म्पन्न कराने के लिए जनपद के मुखिया परम आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को ढेर सारी बधाई एवं कर्मठता के परिचारक सभी सहयोगी शिक्षक,शिक्षामित्र,अनुदेशक, अभिभावक,समस्त शैक्षिक संगठन् को *सोनभद्र के पक्ष मे शानदार जीत* दिलाने के लिए बधाई एवं आभार
प्रतिभागी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए हृदय से कामना
*सोनभद्र मंडल जिता है*
*प्रदेश भी जीतेगा*
परम आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद - सोनभद्र द्वारा इस आयोजन मे सभी अतिथियों, सभी सहयोगी शिक्षक ,शिक्षामित्र,अनुदेशक एवं शुभ चिंतको एवं समस्त शैक्षिक संगठन के प्रति,सभी प्रतिभागी बच्चों के प्रति जो प्रेम ,आदर सम्मान मिला इसके लिए हम और हमारा संगठन आभारी है।
*शानदार जीत के लिए सभी को ढेर सारी बधाई एवं आभार
ख़ासकर इस आयोजन मे समृद्ध मंच को सजाने व सवारने वाले रत्नों मे श्री आशीष निरंजन जी,श्री आनंद त्रिपाठी जी (बाबा), अमित पाण्डेय जी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकानाएं
*प्राथमिक शिक्षक संघ के समस्त जिला पदाधिकारी गण*
*समस्त ब्लाक पदाधिकारी गण*
को भी ढेर सारी बधाई जो संगठन की ओर से इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे सहयोग किया।

34
2898 views