logo

रूदौली सट्टी बाजार में चोरी का गिरोह गया पकड़ा -कोतवाल रूदौली

रुदौली पुलिस को मिली बड़ी कमियाबी
रूदौली सट्टी बाजार में चोरी करनें वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, लगभग 60 हजार रुपए, 5 मोबाइल व एक ई रिक्शा बरामद।
रुदौली अयोध्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध नियंत्रण व महिलाओं एंव बालकों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवन्त चौधरी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली संजय मौर्य के नेतृत्व में रूदौली पुलिस टीम द्वारा सट्टी बाजार कस्बा रूदौली में महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाली महिलाओं के गिरोह को चोरी किये गये पैसों व पर्स के साथ गोगाँवा रेलवे क्रासिंग के पास से समय 11.40 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद ई- रिक्शा नम्बर UP32UN2902, एक अदद आधार कार्ड, चोरी किये गये 60370 रुपये, 05 अदद मोबाइल फोन (टच स्क्रीन/ की पैड) बरामद हुआ। थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 461/25 धारा 303(2)/317(2)/3(5)बीएनएस का अभियोग पंजीकृत है। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. नादिरा उम्र करीब 35 वर्ष पत्नी अनवर निवासी कस्बा गुन्नौर थाना गुन्नौर जनपद सम्भल,
2. नाजमीन पत्नी अकबर उम्र करीब 39 वर्ष निवासी शिवर्ली किच्छा थाना पूलभटरा जनपद रूद्रपुर उत्तराखण्ड,
3. शहनाज पत्नी गुड्डू उम्र करीब 36 वर्ष निवासी रमजान नगर सेक्टर 5 टेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ,
4. समरीन पत्नी तौफीक उम्र करीब 32 वर्ष निवासी रमजान नगर सेक्टर 5 टेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ,
5. नुसरत पत्नी चाँद उम्र करीब 40 वर्ष निवासी रमजान नगर सेक्टर 5 टेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ,
6. सैफुद्दीन पुत्र अजीमुल्लाह उम्र करीब 46 वर्ष निवासी बृन्दावन योजना सेक्टर 5 मकान नम्बर 7/ 31 थाना पीजीआई जनपद लखनऊ
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य को0रुदौली अयोध्या
2.निरी0अ0 शत्रुध्न यादव को0रुदौली अयोध्या
3. युवराज सिंह चौकी प्रभारी किला को0रूदौली अयोध्या
4. उ0नि0 मनीष चतुर्वेदी चौकी प्रभारी भेलसर को0रूदौली अयोध्या
5.उ0नि0 गजेन्द्र कुमार को0रूदौली अयोध्या,
6. म0 उ0नि0 दीपशिखा सिंह को0रूदौली अयोध्या,
7. म0उ0नि0 स्तुति गुप्ता को0रूदौली अयोध्या
8. का0 अमन कुमार को0रूदौली अयोध्या
बरामदगी विवरण-
1.एक अदद ई- रिक्शा नम्बर UP 32 UN 2902,
2.एक अदद आधार कार्ड,
3.चोरी किये गये 60370 रुपये,
4.05 अदद मोबाइल फोन (टच स्क्रीन/ की पैड)

10
1015 views