logo

बोधगया में बौद्ध भिक्षुओं ने भी निभाई लोकतांत्रिक जिम्मेदारी, एनडीए व महागठबंधन के उम्मीदवार ने परिवार के साथ डाला वोट

बोधगया शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अहले सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी थी। शहर में बौद्ध भिक्षुओं ने भी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी को निभाई।
जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों की ओर उमड़ पड़े। बोधगया नगर परिषद क्षेत्र के राजापुर मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 23 पर अतरी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित हम पार्टी के उम्मीदवार रोमित कुमार ने अपनी पत्नी मधु प्रिया के साथ मतदान किया। वहीं बोधगया विधानसभा से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने अपनी पत्नी सीमा कुमारी के साथ पूर्वी भाग मस्तीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 38 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बोधगया के कई मतदान केंद्रों पर आम मतदाताओं के साथ-साथ बौद्ध भिक्षुओं ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लिया। राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बोधगया में महाबोधि मंदिर के वरीय पुजारी भिक्षु डॉ. मनोज, बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय में भिक्षु चालिंदा और डॉ. दीनानंद, जबकि न्यू तारीडिह मध्य विद्यालय में भिक्षु रत्नेश्वर चकमा सहित अन्य चीवरधारी भिक्षु मतदान करते नजर आए।
दिनभर बोधगया के विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की सक्रियता बनी रही और पूरे क्षेत्र में लोकतांत्रिक उत्सव का माहौल देखने को मिला।

4
766 views