गुजरात में पकड़े गए आतंकियों को राजस्थान में मिले थे हथियार, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई थी खेप
गुजरात एटीएस ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है कि इन आतंकियों को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार सप्लाई किए गए थे। बताया जा रहा है कि यह खेप राजस्थान के हनुमानगढ़ में उतारी गई थी।गिरफ्तार आतंकियों की पहचान अहमद मोहियुद्दीन सैयद, आज़ाद सुलेमान शेख और मोहम्मद सुहैल के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि ये लोग हनुमानगढ़ के रास्ते गुजरात पहुंचे थे और देश के कई हिस्सों में हमले की साजिश रच रहे थे।राजस्थान एटीएस की टीम अब हनुमानगढ़ कनेक्शन की जांच में जुट गई है। गुजरात और राजस्थान की सुरक्षा एजेंसियां मिलकर हथियार सप्लाई के नेटवर्क को ट्रेस करने की कोशिश कर रही हैं।