जयपुर में दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस की चपेट में आई छात्रा, मौके पर हुई मौत
जयपुर। सोमवार दोपहर को सेंट्रल पार्क गेट नंबर 4 के पास एक दर्दनाक हादसे में रोडवेज बस की टक्कर से छात्रा की मौत हो गई। छात्रा एक्टिवा (रेपिडो टैक्सी) पर बैठकर घर जा रही थी। पीछे से आ रही बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही छात्रा सड़क पर गिर गई और बस का टायर उसके सिर के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल छात्रा को SMS हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस के अनुसार हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ। एक्सीडेंट थाना (साउथ) पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए SMS हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।