logo

धरमपुर गांव की सड़क हुई जर्जर

📢📢📢

*उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ 247 विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र।*
*धरमपुर गांव की सड़क हुई जर्जर, ग्रामीणों में रोष*
*विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के धरमपुर गांव की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।* *यह सड़क धरमपुर गांव से विश्वकर्मा बस्ती होते हुए परशुरामपुर,शोभीपुर, हैसी और वैसपुर तक जाती है।* *ग्रामीणों के अनुसार, सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ भरे पानी के कारण आवागमन बेहद कठिन हो गया है।*
*बारिश के बाद सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे राहगीरों, बच्चों और दोपहिया वाहनों को फिसलने का खतरा बना रहता है*।
*ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं,लेकिन सड़क की मरम्मत लंबे समय से नहीं हुई है*।
*जगह-जगह बने गहरे गड्ढों में पानी जमा हो जाता है, जिससे वाहन फंस जाते हैं और राहगीर गिरकर घायल हो जाते हैं। बच्चों को स्कूल जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।*
*स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या को कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के सामने रखा गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।*

2
304 views