logo

जयपुर डंपर हादसे में एक और मौत, कुल मृतकों की संख्या 14 हुई

हरमाड़ा लोहा मंडी में हुए भीषण डंपर हादसे में घायल वर्षा ने एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया। वह पिछले चार दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। इस दर्दनाक हादसे में मृतकों की संख्या अब बढ़कर 14 हो गई है।

वर्षा अपनी छोटी बहन भावना और चाचा महेन्द्र के साथ दीवाली मनाने बिनाड़ रोड स्थित घर आई थी। दीवाली के बाद जब वे पिता दरसाराम के साथ गांव लौटने के लिए बस स्टैंड पहुंचे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने बस का इंतजार कर रहे चारों लोगों को रौंद दिया। मौके पर ही पिता दरसाराम, चाचा महेन्द्र और बहन भावना की मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल वर्षा को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को उसका निधन हो गया।

दूसरी ओर, पुलिस ने गुरुवार को आरोपी डंपर चालक कल्याण मीणा को घटनास्थल पर लेकर मौका-मुआयना करवाया। वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को देखकर आक्रोश जताया। जांच में सामने आया कि आरोपी के पास हादसे के दिन ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

22
447 views