logo

अब बलटाना में नहीं भरेगा बरसाती पानी, आज से शुरू होगा ड्रेनेज लाइन डालने का काम


जीरकपुर (मोहाली ) ।बलटाना निवासियों को बरसाती पानी की निकासी न होने की समस्या से जल्द राहत मिलने वाली है। वीरवार से ड्रेनेज लाइन डालने का काम शुरू हो जाएगा, जिसमें दो करोड़ रुपये खर्च होंगे।

नगर परिषद ने बरसाती पानी की निकासी को लेकर मोटी पाइपलाइन बिछाने की परियोजना को मंजूरी दी थी। इस संबंधी सब औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। नगर परिषद प्रधान उदयवीर सिंह ढिल्लों का कहना है कि काम पूरा होने के बाद बलटाना वासियों को पानी भरने की समस्या से निजात मिल जाएगी।

जानकारी के अनुसार नगर परिषद की ओर से बलटाना के कलगीधर एनक्लेव में स्थित प्रीत पैलेस से खुदाई कर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। यह पाइपलाइन सेक्टर-19 बलटाना तक बिछाई जाएगी। इसके अलावा गोल्डन एस्टेट कॉलोनी में भी लाइन डाली जाएगी। बता दें कि नगर परिषद की तरफ से पास की गई यह अब तक की सबसे बड़ी परियोजना है।

36 इंच होगी पाइप की मोटाई
नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि बलटाना में बरसाती पानी की निकासी को लेकर जो पाइपलाइन बिछाई जाएगी, उसकी मोटाई 36 इंच होगी। इस पाइपलाइन की मदद से बरसात का पानी सड़क पर जमा होने की बजाय सीधा आगे निकल जाएगा। परियोजना के पूरा होने के बाद लोग पानी भरने की समस्या से परेशान नहीं होंगे।

भूमाफिया ने बढ़ाई परेशानी
बलटाना गांव की सीमाओं की बात करें तो इसके एक ओर बरसाती पानी की निकासी के लिए सुखना चो है, वहीं दूसरी ओर पंचकूला से आने वाली बरसाती पानी की लाइन मौजूद है। पानी भरने की समस्या भूमाफिया के कारण पैदा हुई है। भूमाफिया से जुड़े लोगों ने यहां अंधाधुंध कॉलोनियों का विस्तार किया और भविष्य में पैदा होने वाली परेशानियों की ओर ध्यान नहीं दिया। अब जब सारे क्षेत्र में निर्माण कार्य हो चुके हैं तो बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज लाइन डालने का ही विकल्प ही सामने आता है।

बलटाना निवासियों को बरसाती पानी से होने वाली समस्या से निजात दिलाने के लिए करीब दो करोड़ रुपये की लागत से ड्रेनेज लाइन डालने की परियोजना को मंजूर किया गया था। इस संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।

वीरवार से ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से करीब एक लाख लोगों को फायदा मिलेगा। -उदयवीर सिंह ढिल्लों, प्रधान जीरकपुर नगर परिषद।

0
14668 views