logo

गोस पाक यानी पीरान-ए-पीर हजरत अब्दुल कादिर जीलानी की दरगाह बगदाद ईरान में हिन्दु भी जा सकते हैं

बगदाद या गोस पाक पीरान पीर की दरगाह मे हिन्दु जा सकते है

बगदाद स्थित गोस पाक यानी पीरान-ए-पीर हजरत अब्दुल कादिर जीलानी की दरगाह मुसलमानों के साथ-साथ गैर-मुस्लिमों के लिए भी खुली है, जिसमें हिंदू भी जा सकते हैं और जियारत कर सकते हैं। दरगाहों की परंपरा सूफी इस्लाम से जुड़ी है, जहां हिंदू श्रद्धालु भी अक्सर अपनी मन्नतें लेकर पहुंचते हैं, और दरगाह में प्रवेश या जियारत पर कोई धार्मिक रोक नहीं होती है ।

भारत में स्थित उनके चिल्ला (ध्यान स्थल) और अन्य दरगाहों जैसे अजमेर, बरेली आदि में भी हिंदुओं की आस्था और उपस्थिति आम है।दरगाह का माहौल आमतौर पर समावेशी रहता है और अनेक बार हिंदू-मुस्लिम एकता के उदाहरण भी वहाँ देखने को मिलते हैं।

तो निश्चिंत रहें — हिंदू श्रद्धालु बगदाद या किसी अन्य स्थान पर गोस पाक की दरगाह में जियारत और दुआ माँगने जा सकते हैं, कोई बंदिश नहीं है।

पदमराज डीडवानियाँ
प्रेस रिपोर्टर
Aima Media
जोधपुर (संभाग ) राजस्थान

1
0 views