logo

संत गाडगे विवाह घर बना कचरा घर व कब्जा घर, अधिकारी व जनप्रतिनिधि हैं मौन

झांसी~ झांसी जिले की तहसील मऊरानीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम मऊ देहात में स्थित समाजसेवा की भावना और जनहित के उद्देश्य से बनाए गए संत गाडगे विवाह घर की स्थिति आज बेहद दयनीय हो चुकी है। एक समय समाज के लोगों के लिए उपयोगी यह भवन अब कचरा घर और अवैध कब्जों का अड्डा बन गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाह घर परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। चारों ओर फैले कचरे से बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। कई हिस्सों पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है और निजी उपयोग के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

नगर निगम और संबंधित विभागों की अनदेखी के कारण यह भवन जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। सफाई और रखरखाव की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौन बने हुए हैं।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस भवन को मुक्त कराया जाए और इसकी मरम्मत व सफाई कराकर इसे फिर से समाज के उपयोग में लाया जाए।

“संत गाडगे महाराज ने जीवनभर समाज को स्वच्छता और सेवा का संदेश दिया, लेकिन उनके नाम पर बना यह भवन आज उस संदेश का अपमान कर रहा है।” — प्रदीप रामकुमार श्रीवास (नगर अध्यक्ष मऊरानीपुर बसपा)

यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

4
477 views