logo

तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस प्राप्त 183 प्रार्थना पत्रों में 18 प्रार्थना पत्रों का मौके पर हुआ निस्तारण गर्भवती महिलाओं की गोदभराई

तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
प्राप्त 183 प्रार्थना पत्रों में 18 प्रार्थना पत्रों का मौके पर हुआ निस्तारण
गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों को कराया गया अन्नप्रासन्न

बहराइच 01 नवम्बर। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी मोनालिसा जहरी, जिला विकास अधिकारी राज कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ आये हये फरयादियों की समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए पसंबंधित अधिकारियों को समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्ता परक निस्तारण के निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 61 प्रार्थना पत्रों में से 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर सीडीओ ने एसडीएम के साथ गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को अन्न प्रासन्न भी कराया।
इसी प्रकार तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 18 एवं मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 19 में 02-02, पयागपुर में प्राप्त 63 व कैसरगंज में प्राप्त 22 के सापेक्ष 05-05 तथा तहसील महसी में प्राप्त 05 प्रार्थना-पत्रों में से 01 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए मनीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ सूबेदार यादव, एआर कोपारेटिव संजीव तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। रिपोर्टर Mohd Younus ansari UFT

5
2114 views