logo

विधानसभा क्षेत्रों मुरैना,जौरा एवं सबलगढ़ के बीएलओ को दो पालियों में दिया गया प्रशिक्षण

विधानसभा क्षेत्रों मुरैना, जौरा एवं सबलगढ़ के बीएलओ को दो पालियों में दिया गया प्रशिक्षण

सभी बीएलओ करें मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं अद्यतन

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की प्रक्रिया 4 नवम्बर से प्रारंभ की जाएगी। इस प्रक्रिया के अंतर्गत 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों से सम्बद्ध प्रत्येक घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करेंगे, भरे हुए प्रपत्र प्राप्त कर मतदाताओं को पावती प्रदान करेंगे।
यह निर्देश गुरुवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना के कक्ष क्रमांक 102 में आयोजित बीएलओ प्रशिक्षण सत्र के दौरान एसडीएम मुरैना श्री बी.एस. कुशवाह द्वारा दिए गए।
प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री भगवान सिंह राठौर एवं श्री आर.बी. गौड़ द्वारा प्रदान किया गया। श्री गौड़ ने बताया कि प्रथम पाली में मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 100 तक तथा द्वितीय पाली में 101 से 200 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि आयोग के कार्यक्रमानुसार 9 दिसम्बर 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा। इसके उपरांत 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा तथा 7 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों, आदेशों, दायित्वों एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि सभी बीएलओ अपने कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
इसी प्रकार, जौरा विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम श्री शुभम शर्मा के नेतृत्व में बीएलओ का प्रशिक्षण अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय की तीसरी मंजिल स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स श्री अवधेश शर्मा एवं श्री इम्तियाज खान द्वारा प्रथम पाली में मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 150 तक तथा द्वितीय पाली में 151 से 297 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया।
सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम सुश्री मेघा तिवारी के नेतृत्व में बीएलओ का प्रशिक्षण जनपद कार्यालय सबलगढ़ के मीटिंग हॉल में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री अमरकांत पाराशर एवं श्री उमेश गौड़ द्वारा प्रथम पाली में मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 90 तक तथा द्वितीय पाली में 91 से 181 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
-
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh

137
1690 views