logo

Run For Unity- मुरैना में एकता दोड़ का आयोजन ‌‌

🇮🇳 Run For Unity – मुरैना में एकता दौड़ का आयोजन 🇮🇳

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मुरैना शहर में ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ और पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर, पांचवीं बटालियन के उप सैनानी श्री कमल मौर्य, समाजसेवी श्री कमलेश कुशवाह, खेल अधिकारी, पुलिस प्रशासन, गणमान्य नागरिक और स्कूली बच्चे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह दौड़ पुलिस परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से होती हुई लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः पुलिस परेड ग्राउंड पर ही संपन्न हुई।

कार्यक्रम में 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएँ, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संदेश वाले बैनर लेकर दौड़ लगाई।
इस आयोजन का उद्देश्य — देश में एकता, अखंडता और शांति के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा।

#RunForUnity #EktaDiwas #MorenaPolice #CollectorMorena #SPMorena #EkBharatShreshthaBharat #UnityDay #SardarVallabhbhaiPatel #NationalUnityDay #JansamparkMP

142
1698 views