logo

खाटू श्याम जी का जन्म दिवस मल्लांवाला में धूमधाम से मनाया गया मल्लांवाला खास, 1 सितम्बर स्थानीय धार्मिक संस्थाओं एवं श्री सनातन धर्म मंदिर मल्लांवाल

खाटू श्याम जी का जन्म दिवस मल्लांवाला में धूमधाम से मनाया गया

मल्लांवाला खास, 1 सितम्बर
स्थानीय धार्मिक संस्थाओं एवं श्री सनातन धर्म मंदिर मल्लांवाला की ओर से खाटू श्याम जी का जन्म दिवस बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। समागम की शुरुआत दुर्गा भजन मंडली मल्लांवाला की बीबियों द्वारा मंगलाचरण से की गई, जिसके बाद माहौल भक्तिमय हो उठा।
कार्यक्रम में दिल्ली से आई प्रसिद्ध भजन गायिका कसौरी कनिष्का ने अपने सुरीले और मनमोहक भजनों के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित संगत को प्रभु भक्ति में लीन कर दिया। भजनों की मधुर धुनों ने श्रद्धालुओं को देर तक वहीं बैठे रहने के लिए प्रेरित किया।
जन्म दिवस की खुशी को व्यक्त करते हुए खाटू श्याम भक्तों द्वारा केक काटा गया और उसे संगत में प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। दूर-दूर से आए श्याम प्रेमियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। संगत के गले में खाटू श्याम जी के सरोपे डालकर सम्मानित भी किया गया।
समागम के दौरान श्री खाटू श्याम सेवा समिति की ओर से स्वादिष्ट लंगर प्रसाद का प्रबंध किया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान विजय कुमार सेठी ने सभी आए हुए भक्तों का तहे दिल से धन्यवाद किया।इस अवसर पर सागर कटारिया, रचित खेड़ा लोहियां खास, अजय कुमार सेठी सहित अन्य सदस्यों ने संगत का गर्मजोशी से स्वागत किया।समागम के अंत में आकर्षक आतिशबाज़ी ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया। इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे—नगर पंचायत मल्लांवाला प्रधान महावीर सिंह संधू,पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा,आढ़तिया यूनियन प्रधान विजय कुमार कालड़ा (मखू),
पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी सुशील कुमार सेठी,
नगर पंचायत वाइस चेयरमैन ऋतु कक्कड़,
आप पार्टी ब्लॉक प्रधान हीरा लाल कक्कड़,
मां चिंतपूर्णी लंगर कमेटी मोगा प्रधान पवन कुमार,
रमेश कुमार दुग्गल, पंकज बजाज, मन्नू मदान, पंडित विकास शर्मा, डॉ. शाम लाल कटारिया,
भारत विकास परिषद प्रधान रविंद्र कुमार सेठी,
प्रेम कुमार कटारिया, सुशील कुमार कटारिया, राहुल ग्रोवर, प्रितपाल सिंह कपूर (बिल्ला दूधिया), विनय मोगा, गौरव कटारिया, सिमरन महंत मल्लांवाला खास, अमित कुमार सेठी, अनु आनंद, अंकित कटारिया, बृजेश मोगा, राजू नरूला, सुमित अरोड़ा, पत्रकार तिलक सिंह राय, जोगिंदर सिंह खालसा
और अन्य सेवादार भी उपस्थित रहे।

16
3704 views